
रायपुर (khabargali) रायपुर जिला शंतरंज संघ द्वारा रायपुर जिला के सीनियर कैटेगरी एवं अंडर 7 की चयन प्रतियोगिता का आयोजन 18 जून रविवार को आंनद समाज वाचनालय हाल रायपुर में विकास चेस अकादमी के तत्वाधान में किया जा रहा है। सीनियर प्रतियोगिता में रायपुर जिला के सभी प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है. वहीं अंडर 7 वर्ग मे 7 वर्ष तक के बालक एवम बालिकाएं भाग ले सकती है. इसमें विजेता प्रतिभागी वर्ष 2023 का रायपुर जिला का चैंपियन होगा तथा साथ ही इस प्रतियोगिता में चयनित शीर्ष 4 खिलाडी सीनियर वर्ग में एवं अंडर 7 मे से दो बालक तथा दो बालिका राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता 2023 मे रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इसमें विजयी प्रतिभागियों को कैश प्राइज, ट्राफी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे।इस प्रतियोगोता के मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर श्री रॉकी देवांगन है अधिक जानकारी के लिए (मोबाइल नंबर 93291 00240) पर विकास शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।
- Log in to post comments