रायपुर की बेटी खुशी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा अवार्ड से नेपाल में हुई सम्मानित

Gautam Buddha Birthplace Lumbini, Nepal, International Environment Conference, Capital Raipur, Khushi Thakur, International Environmental Warrior Award, People, Neem, Tulsi Abhiyan, Green Youth of Lumbini, Nepal and Kamala Jaladhar Conservation Campaign, Janakpur, Nepal, Didiji Foundation, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर की खुशी ठाकुर को गौतम बुद्ध के जन्मस्थली लुम्बिनी (नेपाल) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें पीपल, नीम, तुलसी अभियान के नेपाल की संस्था ग्रीन यूथ ऑफ लुम्बिनी, नेपाल और कमला जलाधर संरक्षण अभियान, जनकपुर, नेपाल और दीदीजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सम्मानित किया। पीपल, नीम, तुलसी अभियान के छत्तीसगढ़ इकाई के सहसचिव हेमंत गढेवाल ने बताया कि पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता को लेकर खुशी ने वैश्विक स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि साइंस कालेज रायपुर में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी ने खेल के क्षेत्र में भी अपना जौहर दिखाया है, वे क्रिकेट की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है।