रायपुर में अपराधों में बढ़ोतरी, SSP लाल उमेद सिंह ने सालभर के आंकड़े किए साझा

Crime is on the rise in Raipur; SSP Lal Umed Singh shared the annual crime statistics. Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्षभर की कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने अहम जानकारी साझा की है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल शहर में आपराधिक घटनाओं में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है।

हत्या, लूट और विवादजन्य अपराधों में वृद्धि

एसएसपी के अनुसार, इस वर्ष हत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके साथ ही आपसी विवादों से जुड़े अपराधों की संख्या में भी उल्लेखनीय इजाफा हुआ है, जिस पर गंभीरता से मंथन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि डकैती और लूट की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है, हालांकि खरोरा की एक बड़ी घटना को छोड़ दें तो अधिकांश मामले छोटे स्तर के रहे हैं।

चोरी के मामलों में आई कमी

पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, चोरी की घटनाओं में इस वर्ष गिरावट दर्ज की गई है, जो कानून-व्यवस्था के लिहाज से एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

यौन उत्पीड़न के मामलों में आंशिक बढ़ोतरी

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों में आंशिक वृद्धि हुई है, जिसे लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और सख्त कार्रवाई कर रही है।

सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता

रायपुर पुलिस की इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ की गई सख्त और प्रभावी कार्रवाई रही। एसएसपी ने बताया कि इन कार्रवाइयों से न केवल कई मामलों का खुलासा हुआ, बल्कि अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय ड्रग नेटवर्क को तोड़ने में भी सफलता मिली है।

Category