रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए नई सुविधा, यूज पानी बोतल मशीन में डालते ही मिलेगा इनाम

New facility for passengers in railway station, you will get reward as soon as you put the used water bottle in the machine cg news big News latest news khabargali

बिलासपुर (khabargali) रेल यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पानी की बोतलों का इस्तेमाल होता है, जिन्हें लोग इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फेंक देते हैं। चाहे वो प्लेटफॉर्म हो, ट्रेन के कोच हों या स्टेशन के आसपास के सार्वजनिक स्थान। इससे गंदगी फैलती है और पर्यावरण को भी नुकसान होता है। इसको ध्यान में रखते हुए बिलासपुर रेलवे मंडल के वाणिज्य विभाग ने अपशिष्ट मुक्त भारत अभियान के तहत एक नई पहल की है। 

अब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर 6 जगहों पर बॉटल क्रशर मशीनें लगाई गई हैं। इनमें से 3 मशीनें कोका कोला कंपनी की तरफ से लगाई गई हैं जो आधुनिक तकनीक से लैस हैं और बोतल डालने पर इनाम (रिवार्ड) भी देती हैं। इस सुविधा से स्टेशन की सफाई तो बेहतर हो रही है, साथ ही प्लास्टिक को इकट्ठा कर रिसाइकल और दोबारा इस्तेमाल करना भी आसान हो गया है। 

रिवार्ड पाने के लिए सिर्फ तीन आसान स्टेप्स हैं

खाली प्लास्टिक बोतल मशीन में डालें। 
स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डालें। 
एसएमएस वाउचर पाएं और पास के कोका कोला स्टोर से इनाम लें। 

बॉटल क्रशर मशीनें इन जगहों पर उपलब्ध हैं

प्लेटफॉर्म नं. 01 पर एसी वेटिंग हॉल के सामने, गेट नं. 01 और 04 के पास, सेकंड क्लास वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म नं. 06 पर स्टॉल के पास और प्लेटफॉर्म नंबर 02/03 पर सीढ़ियों के पास वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल से न सिर्फ सफाई को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि यात्री भी प्लास्टिक कचरा सही जगह डालने के लिए प्रेरित हो रहे हैं और रिवार्ड्स का फायदा भी उठा रहे हैं।

Category