
रायपुर (खबरगली) यातायात सप्ताह के अवसर पर देश की एकमात्र कार्टून वॉच पत्रिका द्वारा अखिल भारतीय सकारात्मक कार्टून प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है. यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग और रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (राडा ) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है . पत्रिका के संपादक त्र्यम्बक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि “ रोड सेफ्टी: हेलमेट पहनें और सीट बेल्ट लगायें”विषय पर देश भर के कार्टूनिस्टों से निवेदन किया गया है कि वे अपनी कला के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करें. इस प्रतियोगिता में कोई भी उम्र का व्यक्ति अपनी प्रविष्टि भेज सकता है. यह निःशुल्क है.
श्री शर्मा ने आगे बताया कि 5 फ़रवरी 2025 की शाम 5 बजे तक ही प्रविष्टियाँ स्वीकार की जायेंगी और उन्हें इस ईमेल आईडी पर भेज भेजना होगा. triambak17@gmail.com उन्होंने बताया कि इस बार भी नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे. प्रथम पुरस्कार 25,000/-, द्वितीय पुरस्कार 15,000/-, तृतीय पुरस्कार 10,000/- और 2000/-के विशेष 10 पुरस्कार. उल्लेखनीय है कि कार्टून वॉच पत्रिका समय समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है और हाल ही में यह पत्रिका अपने प्रकाशन के 29वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है.प्रतियोगिता की बाक़ी जानकारी पत्रिका के वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.
- Log in to post comments