सीएम हाउस में 24 कर्मी मिले कोरोना संक्रमित

Bhilai CM House, 24 workers found corona infected, active case 31 thousand, corona infection rate in Chhattisgarh, Raipur, Durg, Dhamtari, Korba and Janjgir-Champa, Khabargali

राज्य में 6153 मिले नए संक्रमित,5 की मौत, एक्टिव केस 31 हजार के करीब पहुंच गए

दुर्ग/रायपुर (khabargali) देश में कोरोना वायरस के नए केसों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.छत्तीसगढ़ में भी आंकड़ेंं हराने लगे हैं.खबर आई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 सीएम हाउस बी-3 के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 2 महिला कर्मचारी शामिल है. दो दिन पहले भी सीएम हाउस के 4 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

राज्य में बढ़ रहे है मरीज

दूसरी तरफ राज्य में 60,257 लोगों की जांच में शुक्रवार को 6153 नए संक्रमित मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 10.21 प्रतिशत हो गई है.  वहीं 1 कोविड व 4 को-मॉर्बिडिटी कुल 5 लोगों की मौत हुई है. रायपुर, दुर्ग, धमतरी, कोरबा व जांजगीर-चांपा में 1-1 मौत की पुष्टि हुई है. सर्वाधिक रायपुर से 1859 नए पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा रायगढ़ से 949, दुर्ग से 854, कोरबा से 444, बिलासपुर से 391, जांजगीर-चांपा से 243, राजनांदगांव से 209, जशपुर से 188, कोरिया से 112, कांकेर से 99, सरगुजा से 92, सूरजपुर व बस्तर से 73-73, कोंडागांव से 70, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 68, बालोद व बलौदाबाजार से 48-48, दंतेवाड़ा से 46, धमतरी से 44, बलरामपुर से 41, महासमुंद से 40, सुकमा से 33, कबीरधाम से 28, बेमेतरा व बीजापुर से 24-24, गरियाबंद से 20, नारायणपुर से 19, मुंगेली से 14 नए संक्रमित मिले हैं. 4083 के रिकवर होने के बाद राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 30862 हो गए हैं.

 देश मे भी रफ़्तार तेज

वहीं देश में कोरोना वायरस के नए केसों में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार सुबह बीते एक दिन में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए केस मिल्. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 हो गई है .

Category