शिक्षा मंत्री अग्रवाल की अनुशंसा पर माध्यमिक शिक्षा मंडल में इन सदस्यों की हुई नियुक्ति

On the recommendation of Education Minister Agarwal, these members were appointed in the Secondary Education Board; Ahiwara MLA Doman Singh Korsewada, Raipur Rural MLA Motilal Sahu, Beltara MLA Mr. Sushant Shukla, Sitapur MLA Mr. Ramkumar Toppo and Kanker MLA Asharam Netam, Prakash Yadav Rajnandgaon, Prafull Sharma Janjgir-Champa, Mrs. Indu Agarwal Korba, Shraddha Mishra Ambikapur, Sanjay Thakur Dantewada, Rishi Kashyap Bilaspur, Jitendra Kumar Singh Kabirdham, Omkar Singh Thakur Balrampur, Dr. Hitesh Kumar

रायपुर (khabargali) शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) में सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर से आदेश जारी कर दिया गया है। मंडल में मान्यता प्राप्त संस्थाओं के प्राचार्यों, प्राध्यापकों और निजी संस्थाओं के सदस्यों के साथ ही पांच विधायकों को शामिल किया गया है। सदस्यों की नियुक्ति अवधि 3 वर्ष की है। नई सरकार के गठन के साथ ही पूर्व मंडल सदस्यों की नियुक्ति स्वमेव समाप्त हो गई थी। बिना सदस्यों के माशिमं के निर्णय लेने में परेशानी हो रही है। मंडल सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया तो फरवरी से ही शुरू हो गई थी, किन्तु आचार संहिता की वजह से नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पाया था।

स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 मंडल सदस्यों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। सदस्यों में विधानसभा के प्रतिनिधित्व के रूप में पांच विधायक शामिल किए गए हैं, इनमें अहिवारा विधायक श्री डोमन सिंह कोर्सेवाड़ा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो और कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम शामिल हैं।

इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्राचार्य वर्ग में श्री प्रकाश यादव राजनांदगांव, श्री प्रफुल्ल शर्मा जांजगीर-चांपा और श्रीमती इंदु अग्रवाल कोरबा को माध्यमिक शिक्षा मण्डल में सदस्य बनाया गया है। प्रशिक्षण महाविद्यालयों से श्रीमती श्रद्धा मिश्रा अंबिकापुर को शामिल किया गया है। मान्यता प्राप्त संस्थाओं से 6 प्राध्यापक माशिमं के सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है। जिसमें मान्यता प्राप्त संस्थाओं से 6 प्राध्यापकों की भी नियुक्ति की गई है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्राध्यापकों में श्री संजय ठाकुर दंतेवाड़ा, श्री ऋषि कश्यप बिलासपुर, श्री जितेन्द्र कुमार सिंह कबीरधाम, श्री ओंकार सिंह ठाकुर बलरामपुर, डॉ. हितेश कुमार दीवान रायपुर, श्रीमती दीक्षा गंगराड़े रायपुर शामिल हैं। इसी तरह तीन स्थानीय निकायों द्वारा संचालित संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में श्री अनिल दास गुप्ता कबीरधाम, श्री चंद्रकांत तिवारी पामगढ़, श्री कीर्ति व्यास रायपुर के अलावा श्री एल. डी. दुबे और श्री सुनील पंडया को माध्यमिक शिक्षा मण्डल का सदस्य बनाया गया है।

Category
Tags