सुशील सन्नी अग्रवाल ने राजनांदगांव श्रमिक सम्मेलन में हितग्राहियों को बांटे 58 लाख 40 हजार

Rajnandgaon Labor Conference, Beneficiaries, distributed 58 lakh 40 thousand, Sushil Sunny Agarwal, Chhattisgarh Building and other Construction Workers Welfare Board, Mineral Development Corporation President Girish Dewangan, Khabargali

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की 9 नवीन योजनाएं संचालित जिसका लाभ सीधे श्रमिक के खाते में : अग्रवाल

राजनांदगांव (khabargali) छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तत्वाधान में आज मंगलवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में गिरीश देवांगन की अध्यक्षता तथा सुशील सन्नी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में और महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, वीरेंद्र चौहान सदस्य असंगठित बोर्ड, निखिल द्विवेदी, सुदेश देशमुख नगर पालिका अध्यक्ष, सूर्या श्रीमती सुनना, ऋषि,श्रीमती नागदेव पार्षद की उपस्थिति में विशाल श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

Rajnandgaon Labor Conference, Beneficiaries, distributed 58 lakh 40 thousand, Sushil Sunny Agarwal, Chhattisgarh Building and other Construction Workers Welfare Board, Mineral Development Corporation President Girish Dewangan, Khabargali

इन हितग्राहियों को मिला अनुदान

 उक्त आयोजन में 258 श्रमिकों को 58,40,000 /- की राशि प्रदान की गई , जिसमें 4 ई रिक्शा महिला श्रमिकों को रू- 4,00,000 /- का अनुदान, 28 मिनीमाता महतारी जतन सहायता योजना के श्रमिकों को 5,60,000/-, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 2 हितग्राहियों को रु -2,00,000/- और 226 नोनी सहायता के हितग्राहियों को 45,20,000 /- की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर 1500-2000 श्रमिक उपस्थित थे l

कोई भी श्रमिक शासन की महती योजनाओं से नहीँ छूटेगा : सुशील सन्नी अग्रवाल

 इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि शासन प्रतिबद्ध है कि कोई भी श्रमिक शासन की महती योजनाओं से छूट नहीं पाए । इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि 9 नवीन योजनाएं संचालित की गई है जिसका लाभ सीधे श्रमिक के खाते मे डाली जा रही है।

श्रमिकों के जीवन का स्तर और बेहतर करने के लगातार हो रहे प्रयास : गिरीश देवांगन

इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में कहा कि शासन का कार्य श्रमिकों को उनके जीवन का स्तर और बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।

Rajnandgaon Labor Conference, Beneficiaries, distributed 58 lakh 40 thousand, Sushil Sunny Agarwal, Chhattisgarh Building and other Construction Workers Welfare Board, Mineral Development Corporation President Girish Dewangan, Khabargali

कार्यालय श्रम पदाधिकारी के 5 कर्मचारियों प्रियंका वर्मा , दुर्गा पड़ते , शिवराज सोनी , कैलाश साहू और मुरली साहू को अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश देवांगन परीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रत्नाकर माटे श्रम, निरीक्षक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्रम पदाधिकारी आर के प्रधान एवं उनके विभागीय साथी मंडावी, श्रम निरीक्षक पीयूष दत्त दुबे , शेखर जांगड़े , कुमारी अंजू , चांदनी, श्रीमती हिमानी मंदसौर , वसंतराव रूसे , श्रीमती नेमा देशमुख और सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Category