विश्व कार्टूनिस्ट दिवस आज, शाम प्रदर्शनी और ओपन वर्क शाॅप अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विदेश से भी आये कार्टूनिस्ट

IMG khabrgali

रायपुर (खबरगली)। विश्व कार्टूनिस्ट दिवस के अवसर पर आज शाम 5 मई 2022 को संस्कृति विभाग के परिसर में कार्टूनिस्ट दिवस मनाया जायेगा जिसके तहत संध्या 5.30 बजे संस्कृति विभाग की कला दीर्घा में कार्टून प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा और उसके बाद 6 बजे से 7.30 बजे तक दिल्ली बैंगलोर से आये कार्टूनिस्टों के साथ छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट मस्ती की पाठशाला में शामिल होंगे। इस कार्टून वर्क शाॅप में हंसी होगी, ठहाके होंगे और कला प्रेमी कार्टून बनाने के कुछ गुर सीखेंगे। इस मौके पर आम लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं क्योंकि यह संस्कृति विभाग के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित है और सबके अंदर कार्टून को लेकर कुछ ना कुछ रोचक सवाल तो होता ही है, जो आप इस दिन कार्टूनिस्टों से पूछ सकते हैं. कार्टून प्रदर्शनी दूसरे दिन यानि 6 मई को भी जारी रहेगी. श्री शर्मा ने बताया कि इस मौके पर आयोजित की गई अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता को काफी अच्छा परिसाद प्राप्त हुआ है और देश के अनेक राज्यों के साथ साथ विदेश के कार्टूनिस्टों ने भी अपनी प्रविष्टियां भेजी हैं. इस प्रतियोगिता में मैंगलोर, बैंगलोर, हैदराबाद, विशाखापटनम, नांदेड़, जबलपुर, रायपुर, केरल, दार्जिलिंग, कोलकाता, वेस्ट बंगाल श्री शर्मा ने बताया कि आश्चर्य का विषय है कि अखिल भारतीय प्रतियोगिता होने के बावजूद विदेशी कार्टूनिस्टों ने वैश्विक सौहार्द के रूप में इसमें प्रविष्टियां भेजी हैं. उन्हें पुरस्कार प्राप्त नहीं होंगे लेकिन उनके कार्टूनों को प्रदर्शनी में और कार्टून वाॅच में शामिल किया जा सकेगा. दूसरा आश्चर्य का विषय यह है कि विदेश से आये कार्टून में सबसे ज्यादा चीन से कार्टून आये हैं. उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का विषय - दोस्ती करें युद्ध नहीं, रखा गया था, जो आज वैश्विक मुद्दा है. प्रतियोगिता के परिणाम कार्टून वाॅच की वेबसाईट, फेसबुक पेज पर 5 मई की रात तक घोषित किये जायेंगे. कुछ भारतीय और विदेशी कार्टून यहां प्रस्तुत हैं.

Category