
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में उमड़े समर्थक, कहा - "कांग्रेस की जीत तय, 24×7 जनता की सेवा के लिए रहूंगा तैयार”
रायपुर (खबरगली) वार्ड क्रमांक 44 स्वामी विवेकानंद वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल तिवारी ने भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नामांकन के बाद राहुल तिवारी ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ विकास है। “जनता का विश्वास जीतकर सेवा करूंगा, विकास ही मेरा लक्ष्य रहेगा”। “मैं जनता का विश्वास जीतने आया हूँ। समाज में मुझे सेवा का अवसर मिला है, लेकिन अब मैं स्वामी विवेकानंद वार्ड की जनता की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य सिर्फ विकास है और इसके लिए मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करूंगा।”
- Log in to post comments