रायपुर की रिया जंघेल और दुर्ग की कनिका चंद्राकर ने जीते 02 - 02 स्वर्ण पदक
रायपुर की याशिका रेड्डी और दुर्ग के हर्ष कश्यप ने भी स्वर्ण जीता
महाराष्ट्र प्रथम, मध्यप्रदेश द्वितीय, एवँ जम्मू कश्मीर तृतीय स्थान पर, छ ग 05वें स्थान पर रहा
8 राज्यों के 600 खिलाड़ियों, अधिकारियों ने शिरक़त किया
रायपुर (khabargali) SGFI से मान्यता प्राप्त रही थाई बॉक्सिंग खेल की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में महाराष्ट्र थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की 15वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त से 01 सितंबर 2024 तक क्रीड़ा संकुल इंडोर स्टेडियम, लातूर (महाराष्ट्र) में किया गया जिसका 01 सितंबर 2024 की देर रात समापन हुआ।
उल्लेखनीय हैं कि रायपुर की कु रिया जंघेल और दुर्ग की कु कनिका चंद्राकर ने म्यूजिकल इवेन्ट और फाइट इवेन्ट दोनो में दो - दो स्वर्ण पदक जीता। जबकि रायपुर की कु याशिका रेड्डी और दुर्ग के हर्ष कश्यप ने म्यूजिकल इवेन्ट में स्वर्ण पदक जीता। 18 राज्यो के 600 खिलाड़ियों, अधिकारियों ने 15वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। सर्वाधिक 26 स्वर्ण पदक जीतकर महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर रहा वहीं 18 स्वर्ण जीतकर मध्यप्रदेश द्वितीय और 11 स्वर्ण जीतकर जम्मू कश्मीर तृतीय स्थान पर रहा। छ ग 06 स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीतकर पदक तालिका में 5वें स्थान पर रहा।
उल्लेखनीय है कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छ ग का 08 सदस्यों (05 female, 03 male) का थाई बॉक्सिंग दल ने छ ग की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी और एशियन रेफरी कु टिकेश्वरी साहू के नेतृत्व में भाग लिया जिसमे 02 अधिकारियों के अलावा 02 बालक और 04 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन 30 अगस्त को खिलाड़ियों का वजन, ड्रा एवं मेडिकल हुआ था। द्वितीय दिन रात तक प्री क्वार्टर फाइनल तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। और अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए।
अत्यंत ही गर्व का विषय है कि फेडरेशन द्वारा 15वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतू गठित टेक्निकल समिति में रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज तथा कु टिकेश्वरी साहू रेफ़री एवं जूरी के रूप में चुनी गई थी। छ ग प्रदेश थाई बॉक्सिंग दल के कोच का दायित्व दुर्ग के करण चेलक तथा महिला कोच का दायित्व कु टिकेश्वरी साहू ने निभाया जिसके लिए समस्त अधिकारियों को आयोजकों द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया।
छ ग बालिका पदक विजेताओं के नाम
01) कु रिया जंघेल (रायपुर) म्यूजिकल इवेन्ट में स्वर्ण एवँ फाइट में स्वर्ण 02) कु कनिका चंद्राकर (दुर्ग) - म्यूजिकल इवेन्ट में स्वर्ण एवँ फाइट में स्वर्ण 03) कु याशिका रेड्डी (रायपुर) - म्यूजिकल इवेन्ट में स्वर्ण एवँ फाइट में रजत 04) कु मानसी तांडी, रायपुर (रजत) छ ग
बालक पदक विजेताओं के नाम
05) हर्ष कश्यप (दुर्ग) - म्यूजिकल इवेन्ट में स्वर्ण एवँ फाइट में काँस्य 06) युवराज - फाइट में काँस्य छ ग थाई बॉक्सिंग दल 03 सितंबर 2024 को निजी वाहन से वापस रायपुर लौट रहा हैं जहाँ रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास खिलाड़ियों / अधिकारियों का स्वागत किया जाएगा।
- Log in to post comments