
रायपुर (khabargali) राजधानी के विधानसभा इलाके में तीन साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मासूम की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक सडडू के वीआईपी सिटी के पास लेबर क्वार्टर में एक मजदूर परिवार रहता है। शुक्रवार दोपहर से उनका 3 साल का बेटा उनके रिश्तेदार नाबालिग के साथ निकला था। कुछ देर बाद परिजनों को बालक का ध्यान आया। उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। नाबालिग से भी पूछताछ की, तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया।
बच्चे के नहीं मिलने से परेशान होकर उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी बालक की तलाश में लगी थी। इस बीच रात करीब 11.30 बजे बालक का शव वीआईपी सिटी के गोल चौक के पास झाड़ियों में मिला। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
- Log in to post comments