अक्षय कुमार ने दिखाया दिल, शहीद जवान के परिवार को 15 लाख की मदद

khas3

नईदिल्ली 28 फरवरी 2019। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे। शहीदों की मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स आगे आए। अमिताभ बच्चन, आदित्य धर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ समेत कई एक्टर्स ने जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी। अक्षय कुमार ने भी भारत के वीर ऐप के जरिए शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ देने का वादा किया था और हाल ही में अक्षय ने इस हमले में शहीद हुए जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को 15 लाख रूपए दिए हैं |

एक अखबार से बातचीत में शहीद के भाई विक्रम सिंह ने अक्षय को मदद के लिए शुक्रिया कहा है। विक्रम सिंह ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके भाई परिवार में इकलौते थे जो कमाते थे | उन्होंने कहा, ‘अक्षय की तरफ से हमें उस समय मदद मिली जब हमारे परिवार को इसकी काफी जरूरत थी। हमारे पास घर नहीं है |

रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद जवान जीत राम की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। जवान के माता-पिता बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 80 के आसपास है। जीत के भाई विक्रम इस समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उनका पूरा परिवार उन्हीं पर निर्भर हो गया है |

सीआरपीएफ के डीआईजी जगदीश नारायण मीणा ने बताया है कि अक्षय ने भरतपुर के रहने वाले शहीद जीत राम गुर्जर की पत्नी को 15 लाख रुपये का दान दिया है |