अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन, कांटा लगा गाने से हुई थी फेमस

Actress Shefali Jariwala died at the age of 42, she became famous with the song Kaanta Laga hindi news latest news Big news hindi news khabargali

नई दिल्ली (Khabargali) लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुई अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया है। वह 42 साल की थीं। शुरूआती रिपोर्ट्स में उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक शेफाली को उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी, तीन अन्य लोगों द्वारा मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

सलमान खान के साथ फिल्म में किया था काम

शेफाली जरीवाला साल 2000 की शुरुआत में रीमिक्स वीडियो कांटा लगा से लोकप्रिय हो गईं थी। जिससे उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ का उपनाम मिला। बाद में उन्होंने सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में काम किया इसके साथ ही उन्होंने नच बलिए और बिग बास 13 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया।

Category