बहुचर्चित CD कांड मामला, भूपेश बघेल आज फिर रायपुर कोर्ट में होंगे पेश

बहुचर्चित CD कांड मामला, भूपेश बघेल आज फिर रायपुर कोर्ट में होंगे पेश खबरगली Much talked about CD scandal case, Bhupesh Baghel will appear in Raipur court again today   cg news cm bhupesh baghel cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) बहुचर्चित CD कांड मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश होंगे। रायपुर कोर्ट में 7 साल बाद इस मामले की सुनवाई चल रही है।

कोर्ट में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद आज अभियुक्त पक्ष के वकील अपना पक्ष पेश करेंगे. इस मामले में लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया जारी है, और अब सुनवाई फिर से तेज हो गई है।

सीबीआई ने पहले ही इस मामले में अपना पक्ष कोर्ट में रखा है। अब अभियुक्त पक्ष के वकील (CG CD Scandal Case) अपना पक्ष रखेंगे। इस मामले में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, जिसके चलते यह केस काफी चर्चा में रहा है।

7 साल बाद कोर्ट में सुनवाई - CD कांड मामले की सुनवाई करीब 7 साल बाद रायपुर कोर्ट (CG CD Scandal Case) में शुरू हुई है। इस मामले में कई बड़े नेता और अधिकारी आरोपी हैं, जिसके चलते यह केस राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
 

Category