ब्राम्हण समाज हमेशा शांति का संदेश देते आए हैं : सुशील सन्नी अग्रवाल

Lord Parshuram's birth anniversary, Raipur South Assembly Constituency, Satti Bazar, Amba Devi Temple, World Brahmin Federation's Yuva Vahini Chhattisgarh, Vipra Sangathan, Chhattisgarh Bhavan and other construction workers welfare board president Sushil Sunny Agarwal, news,khabargali

वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष

Lord Parshuram's birth anniversary, Raipur South Assembly Constituency, Satti Bazar, Amba Devi Temple, World Brahmin Federation's Yuva Vahini Chhattisgarh, Vipra Sangathan, Chhattisgarh Bhavan and other construction workers welfare board president Sushil Sunny Agarwal, news,khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सत्ती बाजार के अंबा देवी मंदिर में वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन के युवा वाहिनी छत्तीसगढ़ एवं विप्र संगठनों के द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष्य में महा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल शामिल हुए। इस अवसर ब्राम्हण समाज के द्वारा श्री अग्रवाल का ढोल बाजे के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल ने भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए।

Lord Parshuram's birth anniversary, Raipur South Assembly Constituency, Satti Bazar, Amba Devi Temple, World Brahmin Federation's Yuva Vahini Chhattisgarh, Vipra Sangathan, Chhattisgarh Bhavan and other construction workers welfare board president Sushil Sunny Agarwal, news,khabargali

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि ब्राम्हण समाज हमेशा शांति का संदेश देते आए हैं। भगवान के करीब अगर कोई समाज है तो ब्राम्हण समाज के लोग हैं, ब्राम्हण की सेवा ईश्वर की सेवा है।

इस अवसर पर धरसीवां की विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, उत्तम साहू, नितिन झा, श्रीमती सुनीता शर्मा सहित ब्राम्हण समाज के प्रबुद्धजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।