भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 3 दिसंबर को खेला जाएगा वनडे सीरीज का दूसरा मैच

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू,  3 दिसंबर को खेला जाएगा वनडे सीरीज का दूसरा मैच खबरगली Online booking of tickets for the India-South Africa ODI match has begun; the second match of the series will be played on December 3. Raipur Hndi news khabargali

रायपुर (खबगरली) नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 3 दिसंबर को होने वाले भारत- दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार शाम 5 बजे से शुरू होगी। क्रिकेट प्रेमी www. ticketgenie. in व Ticketgenie के माध्यम से अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। 

जनरल स्टैंड के टिकट 1500 रुपए से शुरू होंगे। 3500 रुपए तक जनरल स्टैंड के टिकटों की कीमत रखी गई है। एक आईडी से चार टिकट बुक कराई जा सकेंगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। छात्रों को 800 रुपए में बेची जाएंगी। छात्रों को एक परिचय पत्र पर एक ही टिकट मिलेगी। 5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी। दर्शकों को 3 साल के बच्चे का भी टिकट लेना पड़ेगा।

छात्रों को ऑफलाइन टिकट 24 से

छात्रों को 24 नवंबर से बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट बेची जाएंगी। परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 800 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की 1500 रुपए वाली कीमत वाली 1500 सीटों का कोटा छात्रों के लिए आरक्षित है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेंगी।

24 से फिजिकल टिकट दिया जाएगा

बुकिंग कराने वाले दर्शकों को 24 नवंबर से बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट (हार्ड कापी) प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए इंडोर स्टेडियम में बुकिंग एजेंसी की ओर से 8 काउंटर बनाए गए हैं। टिकट बुकिंग एमांउट का क्यूआर कोड स्कैन कर बुकिंग वालों को टिकट दिए जाएंगे। इस अलावा मैच के दो-तीन दिन पहले स्टेडियम के पास भी फिजिकल टिकट देने के लिए काउंटर खोले जाएंगे। 2 दिसंबर तक फिजिकल टिकट वितरित किए जाएंगे। मैच के दिन फिजिकल टिकट नहीं दिए जाएंगे।

ऐसे रहेंगे टिकट के रेट

जनरल कैटेगरी

लोअर लेवल स्टैंड 5, 6 और 10ए: 3000 रुपए

Category