छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की नई अध्यक्ष बनी IAS रीता शांडिल्य, अधिसूचना जारी

IAS Rita Shandilya becomes the new chairperson of Chhattisgarh Public Service Commission, notification issued Chhattisgarh News Raipur news hindi News khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को नया स्थायी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी की, जिसके तहत 2002 बैच की रिटायर्ड IAS अधिकारी रीता शांडिल्य को आयोग का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया है। रीता शांडिल्य इससे पहले आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम कर रही थीं और अब उन्हें स्थायी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रीता शांडिल्य छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा की एक अनुभवी अधिकारी रही हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें CGPSC में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी। अब सरकार ने उन्हें स्थायी अध्यक्ष नियुक्त कर आयोग की जिम्मेदारियों को मजबूती से संभालने का भरोसा जताया है। शांडिल्य की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब आयोग की साख और पारदर्शिता को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। 

गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। यह मामला इतना गंभीर था कि न केवल आयोग की छवि धूमिल हुई बल्कि विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा बड़ा राजनीतिक हथियार बना।

नई सरकार के गठन के बाद इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराई गई, जिसमें कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की पुष्टि हुई। जांच के दौरान तत्कालीन अध्यक्ष सोनवानी सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। इस घटना ने आयोग की साख को गहरा धक्का पहुंचाया और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न खड़े किए।

Category