छत्तीसगढ़ में 4 दिन तक ठंड से मिलेगी हल्की राहत, फिर बनेंगे शीतलहर के आसार

Chhattisgarh to get mild relief from cold for 4 days, cold wave likely to return again cg news weather news khabargali

रायपुर ( खबरगली) हवा की दिशा में बदलाव से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि अब चार दिन बाद ही शीतलहर के आसार बन सकते हैं। अभी रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की स्थिति बन रही है। दिसंबर के पहले पखवाड़े में रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ी है। उत्तर के साथ मध्य और दक्षिणी हिस्से में भी शीतलहर जैसे हालात बने रहे।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन चार दिन बर्फ जमाने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।राज्य में आने वाली हवा की दिशा मे थोड़ा बदलाव होने से वर्तमान की तुलना में थोड़ी कम ठंडी होगी। इसके असर से रात के तापमान में धीमे-धीमे, मगर तीन से चार दिनों तक एक से 2 डिग्री तक गिरावट होगी। पारा बढ़ने से ठंड के प्रभाव में भी थोड़ी कमी आ सकती है।

Category