छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित करने में बसपा आगे निकली

Chhattisgarh Assembly Elections, first list of candidates declared, BSP, Bahujan Samaj Party, Dauram Ratnakar Ko Masturi, Omprakash Bachpei Nawagarh, Radheshyam Suryavanshi Janjgir-Champa, Keshav Prasad Chandra Jaijaipur, Indu Banjare Pamgarh, Dr. Vinod Sharma Akaltara, Shyam Tandon Bilaigarh, Ramkumar  Suryavanshi Beltara, Anand Tigga Samri, Khabargali

जानें किसे कहाँ का बनाया उम्मीदवार

रायपुर (khabargali) बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने के मामले में आगे निकल गई है। उसने अपने नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में चुनाव के लिए अभी तीन महीने का समय है, लेकिन बसपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

इन्हें बनाया उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी ने दाऊराम रत्नाकर को मस्तुरी, ओमप्रकाश बाचपेई नवागढ़, राधेश्याम सूर्यवंशी जांजगीर-चांपा, केशव प्रसाद चंद्रा जैजैपुर, इंदु बंजारे पामगढ़, डा विनोद शर्मा अकलतरा, श्याम टंडन बिलाईगढ़, रामकुमार सूर्यवंशी बेलतरा, आनंद तिग्गा सामरी से उम्मीदवार बनाया है। ये वहीं नाम घोषित किए गए हैं जो अपने इलाके में प्रभावशील माने जाते हैं।

पिछले चुनाव में जोगी की पार्टी के साथ उतरे थे

बहुजन समाज पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ मिलकर लड़ा था। गठबंधन के अनुसार जनता कांग्रेस ने 55 सीट और बसपा ने 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। फिलहाल किसी अन्य पार्टी से मिलकर चुनाव लडऩे का संकेत अभी बसपा ने नहीं दिया है।

Category