छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान ये विधायक मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Chhattisgarh vidhansabha, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा सभा के सदन की कार्यवाही के दौरान एहतियातन विधायकों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है. इसी दौरान बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना से संक्रमित मिले है. विधायक का कोरोना टेस्ट एंटीजेन के जरिए हुआ है.

विधायकों के बीच हड़कंप

बता दें कि चार दिन तक चले विधानसभा सत्र की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. विधायक डमरूधर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई विधायकों को क्वारनटाइन होकर कोरोना टेस्ट करवाना पड़ सकता है. संक्रमित मिलने के बाद सदन की कार्यवाही में शामिल सभी विधायकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं :डमरूधर

बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी ने मीडिया को बताया कि विधानसभा में आज कई विधायकों का कोरोना टेस्ट हुआ है. मैंने भी अपना एंटीजेन टेस्ट कराया, जिसमें कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. अभी मैं आगे और जांच कराऊंगा. सदन की कार्यवाही में शामिल हूं. फिलहाल मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.

Category

Related Articles