
रायपुर/दिल्ली (khabargali) भारत के अधिकांश राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों में बादल फटने से तबाही मची है तो वहीं केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग ने 2 अगस्त को कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में आज (शुक्रवार), 2 अगस्त को मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं. दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 2 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, उसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है.
IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुजरात में थंडर स्टॉर्म वॉर्निंग के साथ अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. ऑफ़शोर ट्रफ और साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन की वजह से गुजरात के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गुजरात की समुद्री क्षेत्रों में हवाओं की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान व्यक्त करते हुए मछुवारों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग ने 3 अगस्त को भावनगर, भरूच, छोटाउदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश के ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. तो वहीं, बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, गिर सोमनाथ, आनंद, वडोदरा और पंचमहाल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 4 अगस्त को मौसम विभाग ने गुजरात के दक्षिण में स्थित सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो कच्छ, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, भरूच, नर्मदा, तापी और डांग के भारी बारिश के येलो अलर्ट की चेतावनी है.
मौसम विभाग ने 5 अगस्त को नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस साल गुजरात में हो रही अच्छी बारिश और खरीफ फसलों के बारें में जानकारी देते हुए राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तर गुजरात समेत समग्र राज्य में अब तक सीजन की कुल औसत से 60 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.
- Log in to post comments