डोंगरगढ़ आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आचार्य श्री जी के 108 चरण चिन्हों का करेंगे लोकार्पण

डोंगरगढ़ आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आचार्य श्री जी के 108 चरण चिन्हों का करेंगे  लोकार्पण खबरगली  Union Home Minister Amit Shah coming to Dongargarh, will inaugurate 108 footprints of Acharya Shri Ji  cg news cg big news cg latest news cg hindi news khabargali

राजनांदगांव (khabargali) आचार्य श्री विद्यासागर जी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को डोंगरगढ़ आएंगे। शाह द्वारा आचार्य श्री जी के 108 चरण चिन्हों का लोकार्पण एवं प्रस्तावित समाधि का भूमिपूजन किया जाएगा। शाह 6 फरवरी को घंटेभर के लिए कार्यक्रम में शरीक होंगे।

डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी में 01 से 06 फरवरी तक आचार्य की पुण्यतिथि को प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। बताया जा रहा है कि शाह ने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। लिहाजा जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अफसर चंद्रगिरी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।


कलेक्टर संजय अग्रवाल, आईजी दीपक झा और एसपी मोहित गर्ग ने सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर बैठक भी की है। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम द्वारा भी स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर जवानों को मुस्तैद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस स्मृति महोत्सव में देशभर से जैन समुदाय के लोग शामिल होंगे। बीते वर्ष चंद्रगिरी में आचार्य ने देवलोक गमन किया था।

Category