दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारी पूरी

Preparations for Ravana Dahan complete at Dussehra ground, Devendra Yadav, President of Chhattisgarh Nagar Dussehra Utsav Samiti, Raipur, Khabargali

रायपुर (खबरगली) रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ नगर दशहरा मैदान में इस साल विजयदशमी दशहरा में 45 फिट रावण के साथ 35 -35 फिट का कुम्भकरण एवं मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा रावण दहन के पहले अभनपुर क्षेत्र के ग्राम सौनपैरी के रामलीला मंडली द्वारा शाम 5 बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा जिस में रावण वध का राम लीला के कलाकारों द्वारा विस्तृत मंचन होगा रावण दहन के पश्चात कलकत्ता के टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भव्य आतिशबाजी किया जायेगा जिसके गगनचुंबी फटाको के साथ झरना ,आकर्षक पेड़ ,जय श्री राम लिखा हुवा फटाके के साथ आतिशबाजी लगातार आधे घंटे तक किया जाएगा !

समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आगे बताया कि रावण दहन के पश्चात छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोककलाकार दुष्यंत हरमुख कृत रंग झरोखा स्वर रिंकी देवांगन की प्रस्तुति रात 9 बजे से किया जायेगा !! रावण दहन के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री धनेद्र साहू , महापौर श्री ऐजाज़ ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, श्री विकास उपाध्याय,गिरीश दूबे,सन्नीं अग्रवाल,आकाश शर्मा,एवं ज़ोन 6 अध्यक्ष वार्ड पार्षद श्रीमति निशा देवेंद्र यादव की उपस्थित में किया जाएगा !

Category