दुकान से गौ मांस बरामद, सप्लाई के लिए तैयार थे कैरी कैन

 दुकान से गौ मांस बरामद, सप्लाई के लिए तैयार थे कैरी कैन खबरगली Cow meat recovered from shop, carry cans were ready for supply cg news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) बजरंग दल ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में फिर से गौमांस की तस्करी का पर्दाफाश किया है। एक दुकान के अंदर रखे फ्रिज से गौमांस बरामद किया गया है। आरोप है कि दुकानदार यह गौमांस तमाम स्थानों पर सप्लाई करता था। सप्लाई करने के लिए ब्रीफ कैरी कैन और डब्बों का इस्तेमाल किया जाता था। मामले की जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है।
 

Category