धमतरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं का भड़का आक्रोश, कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद लगा दी आग…

धमतरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं का भड़का आक्रोश, कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद लगा दी आग… ख़बरगली Anger erupted among BJP workers in Dhamtari, after vandalizing the office they set it on fire…  cg news cg big news latest news cg hindi news cg big news latest news khabargali

धमतरी (khabargali) छत्तीसगढ़ के धमतरी में टिकट वितरण को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नगरी के भाजपा कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही कार्यायल के सामानों को बाहर फेंकने के बाद आग लगा दी। नाराज भाजपाइयों ने वरिष्ठ नेताओं पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का टिकट बेचने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हो रहे निकाय और पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। नामों की घोषणा के बाद से ही कई जगहों पर कांग्रेस के साथ बीजेपी में असंतोष और नाराजगी देखा जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला धमतरी जिला के नगरी में सामने आया है। यहां भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी की है। धमतरी जिले से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के अधिकृत प्रत्याशी के नाम को लेकर भाजपाइयों के एक गुट ने गहरी नाराजगी जताते हुए कार्यायल में जमकर बवाल मचाया।

बताया जा रहा है कि नाराज भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की है और कार्यालय में रखे सामानों को बाहर निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पार्टी कार्यायल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन टिकट की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अब भी अंसतोष व्याप्त होने की बात कही जा रही है।

Category