
हांगझोउ (khabargali) एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत की झोली में और दो स्वर्ण पदक आए। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी 43 साल के रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर एशियाई खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। बता दे कि इससे पहले भारतीय टेनिस दल साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरूष युगल में रजत जीता है। वहीं पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। सौरव घोषाल की अगुआई वाली टीम इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती से निपटकर सोना हासिल करने में सफल रही। भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीन की जोड़ी से हार गए और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत के पदक विजेताओं की सराहना की। मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘प्रतिभाशाली सौरव घोषाल, अभय सिंह, संधू हरिंदर और महेश मंगावंकर की हमारी स्क्वाश पुरुष टीम को एशियाई खेलों में शानदार जीत और प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक लाने पर बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रयास कई युवा खिलाड़ियों को खेल में आने और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा। भारत बहुत खुश है।’’
टेबल टेनिस और मुक्केबाजी में पदक पक्के हुए
सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने शनिवार को चेन मेंग और यिदी वांग की चीन की विश्व चैम्पियन जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए भारत के लिए ऐतिहासिक टेबल टेनिस पदक पक्का किया। इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा महिला एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई । भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया और पदक भी पक्का कर लिया । उन्नीस वर्ष की प्रीति ने तीन बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता और मौजूदा एशियाई चैम्पियन कजाखस्तान की जाइना शेकेरबेकोवा को 4-1 से हराया । इससे पहले निकहत जरीन ने भी ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था ।
- Log in to post comments