मुंबई (खबरगली) बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 अभिनेता गोविंदा की तबीयत मंगलवार रात अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही ये खबर आई हर कोई हैरान रह गया। लोग अपने फेवरेट एक्टर की सेहत के बारे में जानना चाहते हैं और गोविंदा के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
रात को बिगड़ी गोविंदा की तबीयत
अभिनेता गोविंदा को मंगलवार को बेहोश होने के बाद मुंबई के जुहू के क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने कहा कि इमरजेंसी में ले जाने से पहले गोविंदा को बेचैनी सी हो रही थी। गोविंदा की हेल्थ अपडेट देते हुए उन्होंने कहा, "डॉक्टर से परामर्श के बाद उन्हें दवाई दी गई और उन्हें रात 1 बजे इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वह थोड़ा विचलित महसूस कर रहे थे। सभी टेस्ट हो चुके हैं और अब हम रिपोर्ट और न्यूरो कंसल्टेशन की राय का इंतजार कर रहे हैं। अब उनकी हालत स्थिर है।"
- Log in to post comments