गृह मंत्रालय ने संसद में बताया- अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच होगा तैयार NPR

Khabargali, Ministry of Home Affairs, Nityanand Rai

न्यू दिल्ली (khabargali) गृहमंत्रालय का एनपीआर (National Population Register) को लेकर संसद में एक बड़ा बयान सामने आया है. गृह मंत्रालय ने बताया कि सरकार एनपीआर को अप्रैल से सितंबर 2020के बीच तैयार करेगी. गृहमंत्रालय ने यह भी बताया कि एनपीआर असम को छोड़कर यह सब जगह होगा. इसमें आधार की जानकारी देना अपनी मर्जी पर है.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि'केंद्र सरकार ने असम के अलावा पूरे देश में हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस के साथ जनसंख्या रजिस्टर को अप्रैल से सितंबर 2020 के दौरान तैयार करने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत आधार की जानकारी देना नगरिक की अपनी मर्जी पर है. आपको बता दें कि नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि वीजा की वैधता खत्म होने के बाद साल 2017 में 25 हजार 942, साल 2018 में 49 हजार 645 और 2019 के दौरान भारत में 35 हजार 55 बांग्लादेशी नागरिक थे. 

Related Articles