
हेड बॉय रनक राज मेहता एवं हेड गर्ल तनिष्का कुकरेजा चुनी गईं

रायपुर (khabargali) आज दिनांक 31 जुलाई 2024 को होली हार्ट्स सिविल लाइन्स ,रायपुर विद्यालय मे 'छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह' का आयोजन किया गया। सत्र 2024-25 विद्यालय के सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों जैसे कार्यों को सुचारू रूप से कर्तव्य निष्ठा के साथ पूर्ण करने दायित्व नई कार्यकारिणी के सदस्यों को सौपा गया।

हायर क्लास से हेड बॉय रनक राज मेहता एवं हेड गर्ल तनिष्का कुकरेजा ,वही कल्चरल हेड प्रांशुल शर्मा अस्मिता डे ,एजुकेशनल हेड आदित्य सोलंकी एवं तनीषा हरिरामानी एवं स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए चारों हाउस के हेड , क्लब मेंबर के सदस्यों एवं वहीं प्राइमरी की बागडोर संभालने का दयित्व हेड बॉय शौर्य पटेल एवं हेड गर्ल अशीता डे ने ली।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन आचार्य सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंसिपल श्रीमती नीपा चौहान, वाइस प्रिंसिपल श्री कमल किशोर, श्रीमती सुनीता टंडन हेड मिस्ट्रेस सुश्री शालिनी अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी सदस्यों को बैज पहनाया एवं तत्पश्चात सदस्यों को पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन के साथ कर्तव्य निर्वाहन की प्रतिज्ञा दिलाई गई । कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जोरदार तालियों से नई कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया।


- Log in to post comments