HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, 6 मामले आए सामने

HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, 6 मामले आए सामने  खबरगली HMPV virus hits India, 6 cases reported hindi news big news hmpv  virous latest new hindi news hmpv virous

नई दिल्ली (khabargli) चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। सोमवार को देश में इस वायरस के 6 मामले सामने आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बेंगलुरु, तमिलनाडु और गुजरात में संक्रमित बच्चों की पहचान हुई है, जिसमें से एक बच्चा ठीक होकर घर लौट चुका है।

यह वायरस नया नहीं है। डॉ. अतुल गोयल, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, के अनुसार, यह वायरस लंबे समय से सक्रिय है और सामान्य न्यूमोनिया वायरस की तरह है। सर्दियों में इसके संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन भारत में अभी इसके प्रसार के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

6 मामले: कहां-कहां मिले?

बेंगलुरु: 2 मामले

तमिलनाडु: 2 मामले

गुजरात: 1 संदिग्ध मामला

स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने स्पष्ट किया है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। सतर्कता बरतने और बच्चों में संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई है।

Category