इंडोनेशिया फ़ुटबॉल स्टेडियम हादसाः अब तक 174 लोगों की मौत

Indonesia football stadium accident, 174 people killed, football match, newsgali

इंडोनेशिया (khabargali) शनिवार रात इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई भयावह हिंसा हुई जिसमें मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक घटना में 174 लोग काल के ग्रास में समा चुके हैं। सैकड़ों लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।इसे दुनिया में हुए अब तक के सबसे बड़े स्टेडियम हादसों में से एक बताया जा रहा है। इस हिंसक घटना ने उन पुरानी यादों को ताजा कर दिया जिसमें मैच के बाद खूनी खेल खेला गया। 58 साल पहले पेरू के नेशनल स्टेडियम में मैच के बाद भड़की हिंसा में 320 लोग मारे गए थे।

शनिवार रात इंडोनेशिया में पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में इंडोनेशियाई लीग बीआरआई लीगा 1 का एक फुटबॉल मैच खेला गया था। यह मैच अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच खेला गया। पुलिस के अनुसार, मैच में हारने के बाद फैंस भड़क गए और मैदान में आकर उत्पात मचाने लगे। पुलिस ने किसी तरह खिलाड़ियों को बचाया और उपद्रवियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। जिसके बाद भगदड़ मच गई और सैकड़ों लाशें मैदान में बिछ गई।

Related Articles