IPS छत्तीसगढ़ के नए DGP बनेंगे IPS अरुण देव, जल्द होगी घोषणा

 IPS छत्तीसगढ़ के नए DGP बनेंगे IPS अरुण देव, जल्द होगी घोषणा  खबरगली PS IPS Arun Dev will be the new DGP of Chhattisgarh, announcement will be made soon  cg news hindi news cg latest news cg hindi news cg big news khabargali

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ पुलिस के नए डीजीपी का नाम लगभग फाइनल हो गया है। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी, 2025 को पूरा होने वाला है। जुनेजा का कार्यकाल पूरा होने से पहले सरकार ने सीनियर IPS अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट करके केंद्रीय गृह मंत्रालय को गोपनीय प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में सीनियर IPS पवन देव, अरुण देव और हिमांशु गुप्ता का नाम था। 

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वर्तमान में डीजीपी की रेस में सबसे आगे अरुण देव का नाम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस के नए डीजीपी के नाम की घोषणा जल्द हो सकती है। गृह विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, सीएम सचिवालय से फाइल 20 दिन पहले UPSC को भेजा गया था। 

यूपीएससी में प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां से लेटर राज्य सरकार को आ गया है। राज्य सरकार के जिम्मेदारों ने यूपीएससी से आए पत्र पर अंतिम निर्णय लगभग ले लिया है। अब जल्द इसको सार्वजनिक किया जाएगा। 

Category