कॉमेडियन भारती पर कुत्तों ने किया हमला, लड़खड़ा कर गिरीं तो दांतों से घसीटा

manoranjan2

इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में कॉमेडियन भारती सिंह बतौर कन्टेस्टेंट नजर आ रही हैं | यहां वे अपने भारी भरकम शरीर के बावजूद शानदार स्टंट कर सबकों चौंका रही हैं. यहां वे हर दिन साबित कर रही हैं कि वे सिर्फ कॉमेडी नहीं बल्कि स्टंट भी कर सकती हैं. भारती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और कई फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में भारती ने एक वीडियो इंस्टाग्राम को शेयर किया. इस वीडियो में उनकी हालत देख कर उनके फैंस घबरा गए |

मुंबई. कुत्ते ने किया भारती पर हमला भारती ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक कुत्ते ने उन पर हमला कर उन्हें गिरा दिया है. हालांकि भारती ने ब्लैक कलर का सेफ्टी सूट पहना हुआ है लेकिन डर और गिरने का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है | बता दें कि भारती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो खतरों के खिलाड़ी के किसी टास्क का दिखाई पड़ रहा है जिसमें अन्य कंटेस्टेंट भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि भारती के पति और रायटर हर्ष लिंबाचिया भी इस शो में बतौर कन्टेस्टेंट आए हुए थे. हालांकि हर्ष एलिमिनेट हो गए हैं लेकिन भारती अब भी शानदार पर्फार्मेंस के साथ शो में बरकरार हैं |