कुएं में मिली जुड़वा भाई की लाश, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

कुएं में मिली  जुड़वा भाई की लाश, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल खबरगली The dead body of a twin brother was found in a well, the family members were crying inconsolably cg news cg big news cg hindi news cg latest khabargali

धमतरी (khabargali) धमतरी के कुरूद इलाके में कुएं में गिरकर डूबने से 6 साल के मासूम जुड़वा भाइयों की मौत हो गई,इस घटना के बाद से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है वहीं पूरा गांव गमगीन है, इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना कुरूद थाना क्षेत्र के कोकड़ी ( चर्रा) की बताई जा रही है जहां सोमवार को दोनों कक्षा पहली में पढ़ने वाले जुड़वा भाई होरीलाल और डोमन पिता डोमेश साहू उम्र 6 वर्ष घर के पास खेल रहे थे,तभी खेलते खेलते दोनों बच्चे लापता हो गए जिन्हें आखिरी समय पास के रंगमंच के पास देखा गया था,बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे वहीं पर खेला करते थे।

इधर दोनों बच्चे जब काफी देर तक कहीं दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने दोनों को आस पास में ढूंढना शुरु किया इस दौरान बच्चों की लापता होने की पुरे गांव को ख़बर लग गई, वहीं खोजबीन के दौरान देर शाम दोनों बच्चों का शव कुएं में मिला जिसे बाहर निकाला गया,बताया जा रहा है कि खेलते वक्त दोनों बच्चे कुएं के समीप पहुंचे होंगे और इस दौरान कुंआ में गिर गए और दोनों की मौत हो गई,वहीं मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर जांच में जुट गई है।
 

Category