लंबे समय से जमे अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट …

लंबे समय से जमे अधिकारियों का हुआ तबादला,  देखें लिस्ट… खबरगली Officers who were posted for an untimely period were transferred, see the list  cg news cg big latest news khabargali

रायपुर (khabargali)  छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल ने प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिकोण से लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों का तबादला किया है। बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से प्रतिक्षित यह तबादला आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के आदेश पर जारी हुआ है। 

ताजा आदेश में, तबादले की जद में आए अपर आयुक्त एचके जोशी को दुर्ग प्रक्षेत्र से हटाकर नवा रायपुर मुख्यालय के साथ नवा रायपुर प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इसी तरह अपर आयुक्त अजीत सिंह पटेल को बिलासपुर प्रक्षेत्र, अपर आयुक्त एमडी पनारिया को दुर्ग प्रक्षेत्र, अपर आयुक्त एसके भगत को रायपुर प्रक्षेत्र और अपर आयुक्त एचके वर्मा का जगदलपुर प्रक्षेत्र में तबादला किया गया है। 

लंबे समय से जमे अधिकारियों का हुआ तबादला,  देखें लिस्ट… खबरगली Officers who were posted for an untimely period were transferred, see the list  cg news cg big latest news khabargali

Category