मैनपाट भाजपा प्रशिक्षण शिविर: राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने दिए ‘पंच प्रण’ और पार्टी विचारधारा पर मंत्र

Mainpat BJP training camp: National President Nadda gave mantras on 'Panch Prana' and party ideology, BJP's three-day special training camp in Chhattisgarh's hill station Mainpat, Chhattisgarh Khabargali

कहा - वादों को पूरा करें, ताकि जनता के बीच जाने में शर्मिन्दा न होना पड़े

 नितिन नबीन ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज

सरगुजा (खबरगली) छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ। पहले दिन ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी ने शिविर की गरिमा बढ़ा दी। नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को “हमारा विचार और पंच प्रण” विषय पर प्रशिक्षण दिया। शिविर के पहले दिन भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के कांग्रेस पर तीखे हमले भी चर्चा का केंद्र रहे।

Mainpat BJP training camp: National President Nadda gave mantras on 'Panch Prana' and party ideology, BJP's three-day special training camp in Chhattisgarh's hill station Mainpat, Chhattisgarh Khabargali

 राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन

पार्टी रीति-नीति पर 2 घंटे का सत्र शिविर के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “भाजपा एक राजनीतिक दल से कहीं अधिक एक विचारधारा है। कार्यकर्ता केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि समाज को बदलने के लिए काम करता है।“ उन्होंने कहा कि  चुनाव के दौरान किए गए वादों को जल्द पूरा करें ताकि जनता के बीच जाने पर शर्मिन्दा न होना पड़े।

नड्डा ने करीब 2 घंटे तक चले सत्र में भाजपा की कार्यपद्धति, संगठनात्मक मूल्यों, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ (पांच संकल्प) की व्याख्या की:

पंच प्रण के प्रमुख बिंदु

 2047 तक विकसित भारत का संकल्प गुलामी की मानसिकता का परित्याग भारत की विरासत पर गर्व एकता और एकजुटता कर्तव्य का पालन जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे केवल राजनीति में न डूबें, बल्कि वैचारिक जागरूकता, राष्ट्रवाद और सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाएं।

 कांग्रेस पर तंज: खरगे और राहुल को भाजपा से सीखना चाहिए

 नितिन नबीन शिविर के दूसरे सत्र में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस नेताओं पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा: “मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को भाजपा से सीख लेनी चाहिए कि शिष्टाचार, संगठन और राष्ट्रभक्ति क्या होती है। राहुल गांधी तो अभी तक बुनियादी शिष्टाचार भी नहीं सीख पाए हैं।“ “भाजपा न केवल सत्ता में काम करती है, बल्कि दूसरों को भी सीखने का अवसर देती है।“ नितिन नबीन ने प्रशिक्षण शिविर को बेहद उत्साहजनक बताया और कहा कि इससे छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन और मजबूत होगा।

किरण सिंह देव का वक्तव्य

विचारधारा आधारित राजनीति का अभ्यास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को पार्टी की रीति-नीति, वैचारिक दृष्टिकोण, और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। “यह केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विचारधारा आधारित राष्ट्र निर्माण का उपक्रम है।“

प्रशिक्षण शिविर के आंकड़े और महत्व

स्थान: मैनपाट (सरगुजा), तापमान लगभग 18 डिग्री अवधि: 3 दिवसीय (5 जुलाई से 7 जुलाई) प्रशिक्षणार्थी: 70+ विधायक, 9 सांसद, 10 मंत्री, 200+ प्रमुख कार्यकर्ता प्रशिक्षण विषय: विचार, शिष्टाचार, पंच प्रण, जनसंपर्क पद्धति, संगठन विस्तार

Mainpat BJP training camp: National President Nadda gave mantras on 'Panch Prana' and party ideology, BJP's three-day special training camp in Chhattisgarh's hill station Mainpat, Chhattisgarh Khabargali

प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य

2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी 2029 लोकसभा मिशन नीतिगत स्पष्टता और संगठन की एकरूपता लाना नव नियुक्त विधायकों और मंत्रियों को पार्टी दर्शन से जोड़ना

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया

Mainpat BJP training camp: National President Nadda gave mantras on 'Panch Prana' and party ideology, BJP's three-day special training camp in Chhattisgarh's hill station Mainpat, Chhattisgarh Khabargali

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक पेड़ लगाया और उसके बाद छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री किरण देव सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री नितिन नबीन, राष्ट्रीय संगठक श्री वी सतीश, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय, उप–मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा सहित प्रदेश भाजपा के सभी सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने न केवल सामाजिक जागरूकता को बल दिया, बल्कि पार्टी के सांसदों और विधायकों को आगामी कार्ययोजनाओं के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान किया। उन्होंने पार्टी की विचारधारा, संगठन की भूमिका, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना पर विस्तार से चर्चा की। श्री नड्डा ने सांसदों और विधायकों को संगठन के साथ अधिक तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी। इस अवसर बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब देने की रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई।

Mainpat BJP training camp: National President Nadda gave mantras on 'Panch Prana' and party ideology, BJP's three-day special training camp in Chhattisgarh's hill station Mainpat, Chhattisgarh Khabargali

श्री नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है, यह नेतृत्व को तैयार करने, संगठन को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का माध्यम है। उन्होंने पार्टी के सभी सांसों एवं विधायकों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के विकास कार्यों एवं इनिशिएटिव को छत्तीसगढ़ के गांव–गांव, घर–घर पहुंचाने की अपील की।

प्रशिक्षण वर्ग उद्घाटन से पहले मैनपाट बायोडायवर्सिटी उद्यान सभी सांसद विधायक में मंत्री गणों ने सिंदूर, रुद्राक्ष, आम व विभिन्न प्रजाति के एक-एक पेड़ मां के नाम से लगाये। प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन प्रशिक्षण की प्रस्तावना व भूमिका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव जी ने रखी। आज प्रथम दिन तीन सत्रों में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश प्रकाश जी,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी ने समस्त सांसद विधायक व मंत्री गणों को प्रशिक्षण दिया।

Category