नवा रायपुर अटल नगर को आर्ट ऑफ लिविंग की सौगात, राज्य में बनेगा सबसे बड़ा आश्रम

नवा रायपुर अटल नगर को आर्ट ऑफ लिविंग की सौगात, राज्य में बनेगा सबसे बड़ा आश्रम खबरगली Art of Living gift to Nava Raipur Atal Nagar, will be the biggest ashram in the state latest news hindi news big news hindi news khabargli

रायपुर (khabargali) नवा रायपुर के शहरीकरण से अध्यात्म का सफर हो गया है, नवा रायपुर अटल नगर को आर्ट ऑफ लिविंग की सौगात मिली है, सेक्टर 39 के 40 एकड़ में आश्रम बनेगा, यह राज्य में आर्ट ऑफ लिविंग का सबसे बड़ा आश्रम होगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री रविशंकर के साथ मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए। इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अंकित आनंद एवं सीईओ सौरभ कुमार भी उपस्थित रहे।

 

Category