पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, रुक-रुक कर हो रहा ब्लास्ट

पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, रुक-रुक कर हो रहा ब्लास्ट खबरगली Huge fire broke out in paint factory, explosions happening intermittently cg news cg big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) तिल्दा नेवरा के बरतोरी पेंट प्लांट में शनिवार को भीषण आग लग गई। प्लांट में रुक-रुक कर ब्लास्ट हो रहा है। इससे आसपास के लोग सहम गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के बरतोरी स्थित संजय केमिकल पेंट प्लांट में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि, पूरा प्लांट इसकी चपेट में आ गया।

नेवरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी गई है। जल्द ही टीम मौके पर पहुंचेगी। रुक-रुक कर ब्लास्ट होने के कारण लोग सहमे हुए हैं। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।

बस्तर में धीरेंद्र शास्त्री की कथा (71259), जल्द तय होगा कार्यक्रम खबरगली Story of Dhirendra Shastri in Bastar (71260), program to be decided soon  cg news cg big news cg latest news khabargali (71261)


 

Related Articles