प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब, सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में...

The number of corona patients in the state is close to 100, most patients are in Raipur Latest news hindi news big news Chhattisgarh news khabargali

रायपुर (Khabargali) प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सौ पहुंचने वाली है। शुक्रवार को रायपुर में 7 समेत 12 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है। इनमें 49 लोग रिकवर हो गए हैं। जिन 50 लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें 41 होम आइसोलेशन में हैं। 

6 का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां एक मरीज आईसीयू में भर्ती है। अब तक रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, बालोद, महासमुंद व बेमेतरा में ही मरीज मिले थे। शुक्रवार को सरगुजा और दंतेवाड़ा जिले में भी एक-एक मरीज मिला।

बिलासपुर में 2 व दुर्ग में एक संक्रमित की पहचान की गई है। अब तक 9 जिलों में मरीज मिल चुके हैं। बाकी 24 जिलों में मरीजों की संख्या शून्य है। सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिल रहे हैं, क्योंकि यह प्रदेश का सबसे बड़ा शहर व राजधानी है। लोगों का आना-जाना भी यहां ज्यादा है।


 

Category