नई दिल्ली (खबरगली) नई दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। दिल्ली मेट्रो में इंजीनियर के पद पर काम करने वाले शख्स DMRC के स्टाफ क्वार्टर में रहते थे। तभी पड़ोसियों ने सुबह करीब 2 बजे फ्लैट से धुआं निकलते हुए देखा।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है और फिर उनके फ्लैट में घुसा गया और तीनों शख्स मृत पाए गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि कि शॉट सर्किट की वजह से हुआ है। वहीं, कुछ लोगों को दावा है कि रूम हीटर चलाने की वजह से फ्लैट में शॉट सर्किट हुआ और उनकी मौत हो गई। आज रूम हीटर चलाने वालों के लिए जरूरी सेफ्टी जानकारी देने जा रहे हैं।
रूम हीटर में आग लगने की 5 बड़ी वजह शॉट सर्किट
कई बार रूम हीटर को चलाने के लिए वायर्ड में टेप आदि लगाया जाता है।
लंबे समय तक उस वायर से हीटर चलाने पर वह वायर गर्म होकर जल सकती है।
यह आग पूरे घर में फैल सकती है।
रूम हीटर का गर्म होना।
रूम हीटर को लगातार कई घंटे तक चलाने की वजह से वह ओवर हीट हो जाता है।
इसकी वजह से उसकी बॉडी पिघल जाती है और आग दूसरे सामान तक पहुंच जाती है।
रूम हीटर का वेंटीलेशन ब्लॉक होनाः रूम हीटर के लिए वेंटीलेशन के लिए स्पेस होता है।
अगर वह स्पेस ब्लॉक हो जाता है तो भी रूम हीटर में आग लग सकती है।
- Log in to post comments