
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर दुनियाभर के सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, शेन वाट्सन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटरों को खेल देखने का का मौका मिलेगा। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) में खेलने के लिए लीजेंड्स क्रिकेटर रायपुर आ रहे हैं। रायपुर को आईएमएल के दो सेमीफाइनल, फाइनल समेत 7 मैचों की मेजबानी मिली है। इसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर के बीच रोमांचक भिड़ंत देखनेे को मिलेगी।
टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। रायपुर में टूर्नामेंट के 4 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम मास्टर ब्लास्टर की कप्तानी में आईएमएल में खेलने उतरेगी। वहीं, उद्घाटन मैच 22 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। वहीं, कुछ मैच राजकोट में भी खेले जाएंगे। पहले मैच में भारत और श्रीलंका के लीजेंड्स खिलाडिय़ों के बीच सामना होगा। इस टूर्नामेंट का डिज्नी हॉट स्टार और कलर्स सिनेप्लेक्स में लाइव प्रसरण किया जाएगा।
इन तिथि को रायपुर मेें होंगे मैच
8 मार्च: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज
10 मार्च: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
11 मार्च: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 मार्च: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
13 मार्च: पहला सेमीफाइनल
14 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल
16 मार्च: फाइनल मुकाबला
- Log in to post comments