
रायपुर (khabargali) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी के दावे के बीच ट्रेनों का कैंसिल होना जारी है। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में 30 जुलाई को 12810 हावड़ा-CSMT मुंबई मेल बेपटरी हो गई थी। लाइन में चल रहे सुधार को लेकर कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है।
बता दें कि 4 अगस्त से 19 अगस्त तक रेल प्रशासन ने पहले ही 73 ट्रेनों के कैंसिल होने की सूचना दे दी है, जिसका विरोध शुरू हो गया है। अब तक कुल 76 ट्रेनें कैंसिल हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
5 अगस्त को ये ट्रेनें कैंसिल :-
5 अगस्त को - बिलासपुर और टाटानगर से चलने वाली 18114/18113 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी। बिलासपुर-टाटानगर के मध्य रद्द रहेगी।
5 अगस्त को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी। टाटानगर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- Log in to post comments