सरकारी शराब दुकानों पर लगाए गए QR कोड, ओवररेट में नहीं बेच पाएंगे सेल्समैन

QR codes installed at government liquor shops, salesmen will not be able to sell at overrate latest news hindi News big news cg hindi News khabargali

इंदौर {khabargali} शराब की दुकानों पर मनमाने रेट वसूलने की शिकायतों के बाद एक अप्रैल 2025 से लागू हुए नए ठेकों के बाद से लगातार मिल रही अधिक कीमत की शिकायतों के बीच आबकारी विभाग ने सभी दुकानों पर QR कोड लगाने का निर्देश जारी कर दिया है।

इंदौर की 173 सरकारी शराब दुकानों पर अब पारदर्शिता के लिए हर दुकान में तीन जगहों पर QR कोड लगाए गए हैं। ग्राहक इन कोड्स को स्कैन कर किसी भी ब्रांड की शराब का MSP (न्यूनतम विक्रय मूल्य) और MRP (अधिकतम विक्रय मूल्य) आसानी से जान सकेंगे।

हाल ही में इंदौर की 18 दुकानों में जांच के बाद ओवररेटिंग की शिकायतें सही पाई गई थीं, जिसके चलते ठेकेदारों पर 50 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

यदि किसी दुकान पर तय मूल्यों से कम या अधिक मूल्य पर मदिरा बेची जाती है, तो उपभोक्ता आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके। विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि दुकान पर उपलब्ध QR कोड अवश्य स्कैन करें और अपने अधिकारों की जानकारी रखें। यह पहल आपके हितों की रक्षा और पारदर्शी व्यापार व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु की गई है।

  

दुकान द्वारा तय दर से अधिक कीमत वसूलने पर तुरंत शिकायत दर्ज की जा सकेगी
विक्रेताओं की जवाबदेही तय होगी
ग्राहक अपने अधिकारों को बेहतर समझ सकेंगे
शराब बिक्री व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी

Category