सूरजपुर हत्याकांड पर इलाके में तनाव, गुस्साये लोगों ने आरोपी का घर जलाया, एसडीएम को भी पीटा

Tension in the area over Surajpur murder case, angry people burnt the house of the accused, also beat up the SDM cg news latest news cg big news hindi news khabargli

सूरजपुर (khabargali) सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद इलाके में आक्रोश बढ़ गया है। नाराज लोगों ने जहां आरोपी के घर को जला दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ से लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर भी भड़का है। गुस्साये लोगों ने लॉ एंड आर्डर को लेकर एसडीएम के साथ भी मारपीट की है। 

मामला सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 2 का है। आरोप है कि आदतन बदमाश कुलदीप ने प्रधान आरक्षक के घर में देर रात घुसकर पत्नी और नाबालिग पुत्री की हत्या कर दी। यही नहीं दहशत फैलाने के लिए शव को खुले स्थान पर फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक कुलदीप साहू ने दुर्गा विसर्जन के दौरान एक आरक्षक पर गर्म तेल फेंक दिया था, जिससे आरक्षक झुलस गया था। घटना के बाद पुलिस टीम बना कर आरोपी कुलदीप की पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान आरोपी देर रात कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर आ धमका और प्रधान आरक्षक की पत्नी और नाबालिक बेटी की चाकू से हत्या कर दी। आरोपी ने घर से 5 किलोमीटर दूर शव को खुले में फेंक दिया। पुलिस लगातार आरोपी की पता तलाश कर रही है, जहां देर रात आरोपी की गाड़ी पर पुलिस ने फायरिंग भी की।

घटना के विरोध में लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया है। कोतवाली के बाहर इकट्ठा होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और चक्काजाम करते हुए एसडीएम के साथ मारपीट करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

वहीं मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सूरजपुर की घटना को लेकर पुलिस पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा है कि अगर पुलिसकर्मी और उनके ही परिवार के लोग सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा।घटना को लेकर अभी भी इलाके में तनाव की स्थिति है।

Category