टैंकर और कार की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

Fierce collision between tanker and car, 9 people of the same family died latest News hindi news big News accident News khabargali

झाबुआ (khabargali) मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक टैंकर और कार की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे, जो कार में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहा था। 

इसी दौरान मेघनगर थाना क्षेत्र के सजेली फाटक के पास कार की भिड़ंत ट्रक से हो गई। हादसे में कार के पखच्चे उड़ गए। मृतकों में 2 पुरुष, 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात दो बजे उस वक्त हुआ जब कार में सवार लोग गांव मानपुर से शादी समारोह में हिस्सा लेकर वापस घर लौट रहे थे। तभी झाबुआ जिले के थाना थांदला की चौकी नोगावा से कुछ ही दूरी पर सजेली फाटक के पास टैंकर और कार में हुई जोरदार टक्कर हो गई। 

हादसे में कार सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में दो बच्चियां घयाल हो गइं। हादसे का शिकार परिवार उन्डीखाली शिवगढ़, देवगढ़ का रहनेवाला था।

Category