ट्रक ने पति के पीछे बैठी पत्नी को कुचला, हादसे के बाद नहीं मिली मदद, पत्नी का शव बांधकर ले गया

The truck crushed the wife sitting behind the husband, no help was received after the accident, the wife's body was tied and taken away cg news hindi news latest news khabargali

नागपुर (khabargali) यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना के बाद दर्दनाक तस्वीर सामने आई। नागपुर जिले की ग्यारसी अपने पति अमित यादव के साथ बाइक पर सवार होकर लोनारा से मध्यप्रदेश के करणपुर अपने पीहर जा रही थी। ट्रक की चपेट में आने से ग्यारसी की मौत हो गई। 

शव को ले जाने के लिए अमित ने राहगीरों से मदद मांगी। पर कोई आगे नहीं आया तो वह शव को बाइक पर बांधकर ले गया। लोगों ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस के अनुसार राहगीरों की मदद न मिलने एवं बारिश के कारण अमित शव को बाइक पर बांधा और घर रवाना हो गया।

क्यों नहीं करते मदद?

कुछ दिन पहले बाराबंकी में भी बस दुर्घटना में गंभीर घायल महिला मदद मांगती रही, लेकिन वीडियो बना रहे लोग मदद को आगे नहीं आए। शायद, लोगों के मन में पुलिस कार्रवाई में उलझने का डर रहता है।

Category