
सरगुजा (khabargali) सरगुजा कांग्रेस अध्यक्ष समेत 25 कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। दरअसल खस्ताहाल सड़क को लेकर नागरिकों सहित कांग्रेसियों ने चक्का जाम किया था। अंबिकापुर प्रतापपुर मार्ग सरगांव में खराब सड़क को लेकर 22 अक्टूबर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में सड़क जाम किया किया गया था।
जानकारी के मुताबिक किशू नगर निवासी अभिषेक माली की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक सभी के खिलाफ धारा 126(2) व 191(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इधर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने FIR को लेकर कहा है कि सत्ता में बैठी भाजपा से नहीं चल रही सरकार मनोबल तोड़ने Fir जैसी हरकत ताकि उनके खिलाफ आंदोलन न हो। विपक्ष की आवाज बनकर जो जिम्मेदारी दी गई उसे पूरा करेंगे। आगे भी जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं को लेकर आंदोलन करेंगे।
- Log in to post comments