
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों की गलत सूची सोशल मीडिया पर जारी करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। यह FIR आजाद चौक थाना में दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, हिंदुवादी संगठनों ने इस मामले को लेकर आजाद चौक थाना और अरुण पन्नालाल के घर का घेराव किया। इन संगठनों ने FIR दर्ज न होने पर पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसके साथ ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे जयस्तंभ चौक पर सार्वजनिक मुंडन कराएंगे। जिसके बाद उन्होंने मुंडन भी कराया।
इस FIR में अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट वायरल करने की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए कार्रवाई जारी है।
क्या है मामला?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जिन 26 लोगों की मौत हुई है उसे लेकर क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल ने सोशल मीडिया में एक लिस्ट शेयर की। इस लिस्ट में कुछ नामों को गलत तरीके से बताया गया है। मृतकों के नामों को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के नेता ने कहा कि 26 में से 15 दूसरे समुदाय के थे। इसके साथ ही इस लिस्ट में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का नाम भी नहीं था। जिसके बाद दिनेश मिरानिया के रिश्तेदारों ने आपत्ति जताई। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
- Log in to post comments