43 ऐसे प्रत्याशी जो पहली बार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

Chhattisgarh State BJP President MP Arun Sao addressed the assembly elections, BJP state media in-charge Amit Chimnani and co-media in-charge Anurag Aggarwal, Khabargali.

85 प्रत्याशियों की घोषणा कर भाजपा ने बनाई ऐतिहासिक बढ़त - साव

आदिवासी समाज से 30, अनुसूचित जनजाति के 10, ओबीसी के 31 प्रत्याशी ,14 महिलाएं

 रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान और भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव की तारीखों की प्रतीक्षा कर रही थी। छत्तीसगढ़ की जनता और भाजपा परिवर्तन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया था। आज 64 प्रत्याशियों का ऐलान भाजपा ने किया है। कुल मिलाकर 90 में से 85 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। और कांग्रेस से बड़ी बढ़त बना ली है।85 प्रत्याशियों में कुल मिलाकर आदिवासी समाज से 30 प्रत्याशी मैदान में होंगे, 10 प्रत्याशी अनुसूचित जाति से है ,31 प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग से हैं और सूची में अब तक 14 महिलाओं को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया गया है। 43 ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है जो पहली बार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 50 वर्ष से कम आयु के 34 युवा प्रत्याशी हैं। भाजपा की सूची में एक तरफ जहां बड़े पैमाने पर युवा और नए प्रत्याशी हैं, वहीं अनुभवी और दिग्गज नेताओं को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि निश्चित रूप से आज छत्तीसगढ़ में जो स्थितियां हैं, जो दुर्दशा राज्य की कांग्रेस की सरकार ने की है, प्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है, अपराध का गढ़ बना दिया है, माफिया का गढ़ बना दिया है, धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है, विकास को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। धोखा देने का काम किया है। ऐसे में आज यह चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है। परिवर्तन की हवा चल रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा की परिवर्तन यात्रा से प्रदेश में सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है। परिवर्तन की हवा चल रही है। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ उमड़ी है, अपार जन समूह एकत्र हुआ है , वह यह बताता है कि छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। जनता मतदान की तिथि का इंतजार कर रही थी। आज मतदान की तिथि का ऐलान हो गया है तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की खुशहाली, छत्तीसगढ़ की तरक्की, छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए, माता बहनों की सुरक्षा के लिए, किसानों की तरक्की के लिए, अनुसूचित जाति- जनजाति समाज, पिछड़ा वर्ग समाज, युवाओं की तरक्की और बेहतरी के लिए भाजपा सरकार काम करेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस तरह से युवाओं के साथ अत्याचार हुआ, पीएससी घोटाला हुआ, ऐसे में छत्तीसगढ़ के नौजवानों में आक्रोश है, नाराजगी है। अरुण साव ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में हैं। आज 5 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और कांग्रेस के पास एक भी उपलब्धि नहीं हैं जनता की बताने के लिये ।छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आखिर कांग्रेस ने किया क्या हैं? उपलब्धि विहीन कांग्रेस आज जनता के बीच जाने की स्तिथि में नहीं हैं इस लिए अब तक एक टिकिट की घोषणा नहीं कर पा रहे। कांग्रेस में आपस में अंतर कलह हैं सिर फुटव्वल की स्थिति हैं यह सब बताता हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी हैं ।

उन्होंने कहा भाजपा का कार्यकर्ता लगातार 5 वर्षो से कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हैं और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने तैयार हैं। भाजपा का एक एक कार्यकर्ता सभी 24 हजार बूथों में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ चुनाव में जुट चुका हैं,इसलिए खुशहाल, विकसित,समृद्ध छत्तीसगढ़, जहां छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप छत्तीसगढ़ आगे बढ़े, अटल जी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ का निर्माण हो, इसके लिए भाजपा पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी। छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार से छुटकारा चाहती है। कानून का राज हो, छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार मुक्त हो, नशे का कारोबार बंद हो, गांव और शहरों का सुयोजित विकास हो, नौजवानों के सपने साकार करने पारदर्शी अवसर मिले, किसानों को तरक्की का अवसर मिले, उनके जीवन में खुशहाली आए, इन विषयों को लेकर हम चुनाव मैदान में होंगे। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा। हम छत्तीसगढ़ को आगे लेकर जाएंगे।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी एवं सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।

Category